फ़ॉलोअर

संकल्पना

कविताकोश की पाँचवीं वर्षगाँठ पर योगदानकर्ताओं की रचनाओं के मंच देने के लिये संकल्पना


5 जुलाई 2011 को कविताकोश अपनी पाँचवीं वर्षगाँठ मना रहा है

फेसबुक पर कविताकोश के बारह हजार से भी ज्यादा प्रशंसक हैं और इस कोश में आज छियालिस हजार से अधिक पन्ने पूरे हो चुके हैं

निश्चित रूप से यह सब इसके महान योगदान कर्ताओं की मेहनत का परिणाम है ।

कविताकोश के योगदानकर्ताओं में कुछ बड़े नाम हैं जिन्होंने इस कोश में हजारों और सैकड़ों की संख्या में पन्नों को जोडा है तो बहुत से छोटे नाम भी हैं जिन्होंने अपना योगदान इकाई और दहाई के अंकों तक सीमित रखा है। परन्तु इन सभी योगदानकर्ताओं में एक बात उभयनिष्ट है और वह है हिन्दी कविता और साहित्य के प्रति गहरा लगाव। इनमें से अधिकतर लोग स्वयं भी अपने मनोभावों को कविता के माघ्यम से व्यक्त करते रहते हैं। कुछ एक की रचर्नाऐ कविताकोश में सम्मिलित भी हैं परन्तु छोटे योगदानकर्ताओं मे बड़ी मात्रा में ऐसे सदस्य भी हैं जो लिखते तो हैं परन्तु उन्हे कविताकोश में स्थान नहीं मिल सका है।

ऐसे ही योगदानकर्ताओं की रचनाओं के मंच देने के लिये इस ब्लाग पोस्ट की संकल्पना की गयी है , सो आप अपनी रचनाओं को aashokshuklaa@gmail.com पर मेल के जरिये भेजें और अन्य योगदानकर्ताओं की रचनाओं का भी रसास्वादन करें।
text  selection lock by hindi blog tips